इंडसइंड बैंक के प्रमोटर इंडसइंड इंटरनैशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने कहा है कि बैंक की वित्तीय स्थिति फिलहाल मज़बूत है। उन्होंने कहा, "भविष्य में ज़रूरत पड़ने पर...बैंक की ग्रोथ के लिए आईआईएचएल पूंजी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उनकी टिप्पणी बैंक द्वारा चौथी तिमाही में ₹2,328 करोड़ का घाटा दर्ज करने के बाद आई है।