रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जुलाई के 21 दिनों में $3.2 बिलियन के शेयर बेचे हैं। इनमें सबसे अधिक $2.3 बिलियन की बिकवाली आईटी शेयरों में रही जबकि बीएफएसआई शेयरों में कुल $671 मिलियन और रियल्टी शेयरों में $450 मिलियन की बिकवाली देखी गई। वहीं, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) $7.1 बिलियन के शुद्ध खरीदार रहे।