Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जालंधर के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से 35 मिनट के अंदर 3 मरीज़ों की हुई मौत
short by प्रियंका वर्मा / on Monday, 28 July, 2025
जालंधर (पंजाब) के सिविल अस्पताल में रविवार रात ऑक्सीजन आपूर्ति कुछ समय के लिए बाधित होने से वेंटीलेटर पर रखे गए 3 मरीज़ों की 35 मिनट के अंदर मौत हो गई। सीएमओ विनय आनंद के अनुसार, मरीज़ों की हालत गंभीर थी और अचानक ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया था। 9-सदस्यीय समिति मामले की जांच कर 3-दिन में रिपोर्ट देगी।