पहलगाम हमले के बाद गीतकार जावेद अख्तर के 'सरहद पर फूलझड़ियां छोड़ने से काम नहीं चलेगा, अब आर या पार की बात हो' बयान के बाद पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने कहा है, "मरने में आपके 2 घंटे रह गए हैं...ऊपर से आप इतनी फिज़ूल बातें कर रहे हैं।" बुशरा ने कहा, "नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं...वह चुप हैं ना।"