Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जिस चारपाई पर भाई की हत्या हुई उसे ही 10 साल से राखी बांध रहीं यूपी की 4 बहनें, अब मिला इंसाफ
short by खुशी / on Saturday, 24 May, 2025
फतेहपुर (यूपी) की एक अदालत ने बीते दिनों मामूली कहासुनी में युवक की हत्या के 10-साल पुराने एक मामले में दोषी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई। मृतक के पिता के अनुसार, जिस चारपाई पर युवक की हत्या हुई थी उसकी 4 बहनें आजतक उसी चारपाई को राखी बांध रही हैं। दोषी के खिलाफ 9 गवाहों ने बयान दर्ज कराए थे।