गीतकार मनोज मुंतशिर ने 'मर्दों की भाषा पंजाबी, औरतों की भाषा हिंदी' बयान पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज को 'जाहिल' कहा है। उन्होंने X पर लिखा, "देश की वीर नारियों को अपमानित करने वाले...महामूर्ख को 'थप्पड़ की भाषा' बताने वाला...होना चाहिए...एक प्रार्थना इस रोगी के लिए अपने...गुरुओं की महान भाषा पंजाबी में करना चाहता हूं...गेट वेल सून।"