इंग्लैंड में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से पूछा गया, "क्या उनके मन में कभी कप्तानी करने की लालसा आई थी?" इसके जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "नहीं, अब वह समय जा चुका है।" जडेजा एजबैस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और पहली पारी में उन्होंने 89 रन बनाए हैं।