बजट 2024 में घोषणा की गई है कि जनजातीय समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत की जाएगी। योजना के तहत आकांक्षी ज़िलों एवं जनजातीय बहुल ग्रामों में जनजातीय परिवारों के पूर्ण कवरेज के लिए कदम उठाए जाएंगे। इससे 63,000 गावों में 5 करोड़ जनजातीय लोग लाभान्वित होंगे।