जनवरी को 'डिवोर्स मंथ' कहते हैं क्योंकि इसमें सबसे ज़्यादा तलाक के मामले आते हैं। कई कपल्स रिश्ता तोड़ने के लिए नए साल का इंतज़ार करते हैं ताकि छुट्टियां खराब न हों। वे परिवारों का खयाल कर छुट्टियां खत्म होने का इंतज़ार करते हैं। साइकोथेरेपिस्ट डॉ. केरन फिलिप के मुताबिक, लोग नए साल में ज़िंदगी बेहतर बनाने का सोचते हैं।