गोवा पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इस साल जनवरी से जून के बीच रिकॉर्ड 54.55 लाख पर्यटक घूमने के लिए गोवा पहुंचे जिनमें 51.84 लाख घरेलू और 2.71 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक शामिल थे। प्रवक्ता ने कहा, ''जनवरी में सर्वाधिक 10.56 लाख पर्यटक गोवा आए। फरवरी में 9.05 लाख और मार्च में 8.89 लाख पर्यटक पहुंचे।"