Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जनवरी-मार्च 2023 में शहरी बेरोज़गारी दर घटकर 6.8% रही, 5 वर्षों में सबसे कम है: सरकारी डेटा
short by अक्षत मित्तल / on Monday, 29 May, 2023
केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2023 में भारत की शहरी बेरोज़गारी दर 6.8% रही जो कम-से-कम 5 वर्षों में सबसे कम है। 2018-19 में सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से यह सबसे कम शहरी बेरोज़गारी दर है। आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2022 में भारत की शहरी बेरोज़गारी दर 7.2% रही थी।
read more at भाषा