डॉन दाऊद इब्राहिम ऋषि कपूर का फैन बन गया था। इस बात का जिक्र ऋषि ने किताब ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया है। दाऊद ने ऋषि को चाय पर बुलाया और चार घंटे बातचीत की। फिल्म 'तवायफ' में ऋषि का किरदार भी ‘दाऊद’ नाम का था, जो डॉन को बेहद पसंद आया। दोनों की मुलाकात मुंबई ब्लास्ट से पहले हुई थी।