दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर ने हाल ही में बताया है कि जब वह गर्भवती थीं तब ओम पुरी का नंदिता पुरी संग अफेयर चल रहा था। उन्होंने बताया, "मैं उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थी...मैं चाहती थी चीज़ें सुलझ जाएं...वह जानते थे कि मैं गर्भवती हूं।" बकौल सीमा, उन्हें नंदिता के लव लेटर्स मिले थे।