ऐक्ट्रेस श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर उनसे साउथ इंडियन ऐक्सेंट में कुछ कहने का अनुरोध करने वाले फैन की आलोचना की है। उन्होंने लिखा, "ऐसा सूक्ष्म नस्लवाद ठीक नहीं है...और जब आप हमें देखकर इडली-सांबर बोलते तो वह भी क्यूट नहीं लगता।" श्रुति ने आगे लिखा, "आप हमारी ऐक्टिंग भी अच्छी नहीं करते तो फनी बनने की कोशिश मत करो।"