जम्मू के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी में बीएसएफ के 8 जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिकों को निकटवर्ती सैन्य चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया है। गौरतलब है कि जम्मू के कई क्षेत्रों में लगातार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है।