जयपुर (राजस्थान) के सवाई मानसिंह स्टेडियम को सोमवार को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली। राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज ए पवन ने बताया कि उन्हें ईमेल के ज़रिए यह धमकी मिली जिसके बाद पुलिस कमिश्नर को यह ईमेल भेजा गया है, बम निरोधक दस्ता और तलाशी दल ने मौके पर पहुंचकर गहन तलाशी ली है।