जर्मनी में अभिनेता शाहरुख खान ने एक रोती हुई फैन को गले लगाया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। फैन ने एक वीडियो में इसपर खुशी ज़ाहिर करते हुए किस्सा शेयर किया और कहा, "मैंने उनसे कहा, 'प्लीज़, मुझे सिर्फ एक हग दे दो' और उन्होंने मुझे गले लगाया।" बकौल फैन, शाहरूख ने उनसे कहा कि ईश्वर उन्हें खुश रखे।