सुप्रीम कोर्ट के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में बुधवार को शपथ लेने के बाद जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने अपनी मां कमलताई गवई के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस पल की तस्वीर व वीडियो वायरल हो गए हैं। गौरतलब है, जस्टिस बीआर गवई भारत के पहले बौद्ध चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया हैं और उनका कार्यकाल छह महीने का होगा।