जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर स्टोर रूम से बड़ी मात्रा में अधजले कैश मिलने के मामले में संसदीय समिति की बैठक हुई है। सदस्यों ने पूछा कि जस्टिस वर्मा पर गंभीर आरोपों के बावजूद एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई? वहीं, कुछ सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि जस्टिस वर्मा को अभी भी कार और स्टाफ जैसी सुविधाएं मिलना अनुचित है।