भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की 6-रन से जीत के बाद पेसर जसप्रीत बुमराह को याद किया। सिराज ने कहा, "जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) की कमी खल रही थी अगर वह होते तो यह और भी खास होता।" गौरतलब है, सिराज ने दूसरी पारी में 5-विकेट और मैच में कुल 9-विकेट लिए।