पेसर जसप्रीत बुमराह के डेब्यू के बाद से भारत ने 72 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से बुमराह ने 46 मैच खेले हैं। इन 46 मैचों में भारत 20 मैच जीता व 22 हारा है और 4 ड्रॉ रहे हैं। बुमराह ने जो मैच छोड़े हैं उनमें भारत 18 मैच जीता व 5 हारा है और 3 ड्रॉ रहे हैं।