'टीओआई' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से वर्कलोड के कारण नहीं बल्कि चोट के कारण बाहर हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 वर्षीय बुमराह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनकी स्कैन रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है।