जापान ने यौन अपराधों के कानून को सख्त बनाने के लिए सहमति से सेक्स की उम्र को 13 से बढ़ाकर 16 वर्ष कर दिया है। इससे पहले जापान ने यौन अपराधों से जुड़े कानूनों में 2017 में बदलाव किए थे। गौरतलब है, ब्रिटेन में यौन सहमति की उम्र 16, फ्रांस में 15 और जर्मनी व चीन में 14-14 वर्ष है।