कई यूज़र्स का दावा है कि गूगल के कीबोर्ड ऐप जीबोर्ड के लेटेस्ट अपडेट में नया बग आया है जिससे यह बार-बार क्रैश हो रहा है और इसके इस्तेमाल में काफी परेशानी आ रही है। बकौल यूज़र्स, यह बग उन्हें एंड्रॉयड फोन से बाहर लॉक भी कर रहा है। हालांकि, गूगल ने अपडेट जारी कर बग फिक्स कर दिया है।