Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जुलाई में बढ़कर 6.93% हुई खुदरा महंगाई दर, करीब 10% बढ़े खाद्य पदार्थों के दाम
short by नितिन गुलाटी / on Thursday, 13 August, 2020
केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने में भारत की खुदरा महंगाई दर बढ़कर 6.93% हो गई जो आरबीआई की अपर लिमिट 6% से अधिक है। कंज़्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) डेटा के अनुसार, जुलाई में खाद्य पदार्थों की महंगाई 9.62% रही। वहीं, जून के लिए खुदरा महंगाई दर को 6.09% से बदलकर 6.23% किया गया।