झारखंड पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शनिवार को धनबाद ज़िले में छापेमारी कर आतंकी संगठनों से जुड़ी एक महिला समेत 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल, 12 कारतूस, मोबाइल, लैपटॉप, प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित बड़ी संख्या में दस्तावेज़ और किताबें ज़ब्त की गई हैं।