चांडिल रेलवे स्टेशन (झारखंड) के पास एक मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके चलते चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के मुताबिक, 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस और 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।