Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
झारखंड में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 20 डिब्बे, वंदेभारत समेत कई ट्रेनें रद्द
short by विजेन्द्र मिश्रा / on Saturday, 9 August, 2025
चांडिल रेलवे स्टेशन (झारखंड) के पास एक मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके चलते चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के मुताबिक, 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस और 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।