खूंटी (झारखंड) में मज़दूरों को मेहनताने के बदले ₹200-₹200 के नकली नोट दिए जाने का मामला सामने आया है। नोट पर 'मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया' व 'फुल ऑफ फन' लिखा हुआ है और यह नकली नोट देने का आरोप वन विभाग पर लगा है। वहीं, मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है।