गुमला (झारखंड) के घाटों बगीचा में 18-वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की बुआ ने बताया कि युवती की सौतेली मां है और दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।