झारखंड सरकार के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 37 नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 712 हो गई। राज्य में 2 मई के बाद से अबतक 499 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रांची-138, पूर्वी सिंहभूम-119, हज़ारीबाग-82 और गढ़वा-62 हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 5 है।