टैक्स एक्सपर्ट शरद कोहली ने बताया कि फॉर्म 26AS TRACES पोर्टल के ज़रिए जबकि एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) इनकम टैक्स कम्प्लायंस पोर्टल पर उपलब्ध होता है। 26AS में टीडीएस, टीसीएस, सेल्फ-असेसमेंट टैक्स और रिफंड का विवरण जबकि AIS में 26AS में दिए गए सभी विवरणों के साथ बैंक ब्याज, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड लेनदेन, संपत्ति सौदे समेत कई विवरण मिलते हैं।