Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टाटा संस ने एअर इंडिया हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए ₹500 करोड़ के ट्रस्ट को दी मंज़ूरी: रिपोर्ट
short by रघुवर झा / on Monday, 7 July, 2025
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस बोर्ड ने एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए ₹500 करोड़ का ट्रस्ट बनाने को मंज़ूरी दे दी है। एअर इंडिया को पीड़ित परिवारों को ट्रस्ट में शामिल करने के लिए कहा गया है। ₹500 करोड़ में से ₹300 करोड़ मृतकों के परिवारों को दिए जाएंगे।
read more at Moneycontrol