एमपी में ट्रेन से लापता हुई वकील अर्चना तिवारी के मामले में हिरासत में लिए गए कॉन्स्टेबल राम तोमर ने बताया है कि उसने अर्चना का टिकट ज़रूर बुक किया था लेकिन उसे कभी सामने से नहीं देखा है। राम के मुताबिक, अर्चना से सिर्फ उसकी फोन पर बात हुई है और उसकी गुमशुदगी से उसका लेना-देना नहीं है।