Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ट्रंप की 100% टैरिफ वाली धमकी पर चीन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम युद्ध की साज़िश नहीं रचते
short by / on Sunday, 14 September, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने तक चीन पर 50-100% टैरिफ लगाने के आह्वान' पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि चीन न तो युद्ध की साज़िश करता है और न ही उसमें शामिल होता है। उन्होंने कहा, "युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है और प्रतिबंध केवल परिस्थितियों को और जटिल बनाते हैं।"