Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ट्रंप के टैरिफ से मचा हाहाकार, 10 सेकंड में निवेशकों के ₹4.42 लाख करोड़ स्वाहा
short by Aakanksha / on Thursday, 31 July, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट में हड़कंप मच गया। मार्केट खुलते ही 10 सेकंड में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹4.42 लाख करोड़ घट गया। बीएसई का सेंसेक्स फिलहाल 462.76 अंक गिराकर 81,019.10 जबकि निफ्टी50 173.90 अंक गिरकर 24,681.15 के स्तर पर है।