Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ट्रंप के टैरिफ से हड़कंप; 6 टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर धड़ाम, 7% से अधिक टूटा भाव
short by Aakanksha / on Thursday, 31 July, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 25% टैरिफ की घोषणा के बाद गुरुवार को कम-से-कम 6 भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। वहीं, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेलस्पन लिविंग, इंडो काउंट इंडस्ट्रीज़ और पर्ल ग्लोबल लिमिटेड के शेयर 7% से अधिक टूटे। इनके अलावा, अरविंद लिमिटेड और केपीआर मिल के शेयरों में भी करीब 3.5% तक की गिरावट दिखी।