अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार को भारी गिरावट आई। सेंसेक्स मंगलवार को 1235.08 अंक टूटकर 75,838.36 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 320.10 अंक टूटकर 23,024.65 पर बंद हुआ। 'मनीकंट्रोल' के मुताबिक, इस गिरावट से बीएसई की कंपनियों के निवेशकों के करीब ₹7 लाख करोड़ डूब गए हैं।