अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के भारत-विरोधी पोस्ट पर फैक्ट-चेक लगने के बाद X के मालिक एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने लिखा, "हमारे प्लैटफॉर्म पर नैरेटिव जनता तय करती है। हर पक्ष को सुना जाता है। कम्युनिटी नोट सबको सही करता है...नोट्स, डेटा और कोड ही पब्लिक सोर्स हैं। ग्रोक आगे फैक्ट-चेक करता है।"