अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीनी कंपनियों में निवेश को लेकर दिग्गज चिप निर्माता कंपनी इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन को तुरंत इस्तीफा देने को कहा है। उन्होंने कहा, "टैन विवादों में घिरे हैं…उनका इस्तीफा ही एकमात्र समाधान है।" बकौल रिपोर्ट्स, टैन ने खुद या वेंचर फंड के ज़रिए सैकड़ों चीनी ऐडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग व चिप कंपनियों में निवेश किया है।