अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब यात्रा के दौरान बुधवार को रियाद में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की। दरअसल, इससे पहले अमेरिका ने सीरिया के ऊपर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया था। अल-शरा अमेरिका की आतंकवादी लिस्ट में शामिल थे और उन पर अमेरिका ने $10 मिलियन का इनाम भी घोषित कर रखा था।