Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ट्रंप प्रशासन ने अवैध अप्रवासियों को $1000 लेकर अमेरिका छोड़ने का दिया ऑफर
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 6 May, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एलान किया है कि वह अपनी इच्छा से देश छोड़ने वाले अवैध अप्रवासियों को $1,000 और उनके यात्रा खर्च का भुगतान करेगा। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने कहा कि ऐसे अवैध अप्रवासियों को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा हिरासत में लेने व अमेरिका से निकाले जाने वाले लोगों की लिस्ट से हटा दिया जाएगा।