गायिका-गीतकार टेलर स्विफ्ट ने अपने बॉयफ्रेंड व फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी से सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विफ्ट की अनुमानित कुल संपत्ति $1.6 बिलियन (करीब ₹14,000 करोड़) है। वह अपने गानों और म्यूज़िकल टूर के ज़रिए बिलियनेयर बनने वाली पहली संगीतकार हैं। बकौल रिपोर्ट्स, केल्सी की कुल संपत्ति लगभग $90 मिलियन (₹788 करोड़) है।