दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने टेस्ट में विदेशी मैदान पर सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने सोमवार को बुलवायो में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 367-रन बनाए और 626/5 पर पारी घोषित कर दी। ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज़) ने घरेलू मैदान पर टेस्ट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (400* रन) बनाया था।