ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 367 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं। सूची में ब्रायन लारा (400*) पहले, मैथ्यू हेडन (380) दूसरे, लारा (375) तीसरे और महेला जयवर्धने (374) चौथे स्थान पर हैं।