Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
टर्बुलेंस के दौरान 8,500 फीट/मिनट की गति से नीचे गिरा था इंडिगो का विमान
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 23 May, 2025
नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया है कि खराब मौसम के दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रहा विमान टर्बुलेंस के दौरान 8,500 फीट/मिनट की गति से नीचे गिरा। बकौल रिपोर्ट्स, यह सामान्य गिरावट की गति 500-1000 फीट/मिनट से करीब 8 गुना अधिक था। इस दौरान विमान भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पठानकोट के ऊपर 36,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।