'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइट डांस ने 2022 के अंत में चीन में कई विभागों से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने चीन में 600 मिलियन यूज़र्स वाले टिकटॉक के चीनी वर्ज़न 'दओयीन' ऐप, कंपनी के गेमिंग व रियल एस्टेट विभाग में से यह छंटनी की है।