हाल ही में मुंबई में जिस भिखारी की ट्रेन के नीचे आकर मौत हुई, उसके झोपड़ी से ₹8.7 लाख के फिक्सड डिपॉज़िट (एफडी) के कागज़ात और ₹1.75 लाख के सिक्के मिले हैं। उस 82-वर्षीय शख्स ने पैन, आधार और सीनियर सिटिज़न कार्ड भी बनवाए हुए थे। राजस्थान में रहने वाले उसके बेटे से जीआरपी संपर्क की कोशिश कर रही है।