ट्विटर पर एक यूज़र ने अभिनेता सोनू सूद से कहा, "सर, आईफोन 14 प्रो मैक्स दिलवा दो ना प्लीज़।" इस पर अभिनेता ने कहा, "साथ में रिचार्ज कितना डलवा दूं?" सूद का यह जवाब अब वायरल हो गया और इस पर 6 लाख से अधिक व्यूज़ हो गए हैं। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "20 साल का अनलिमिटेड करा देना।"