ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। वॉर्नर ने 2019 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ़ 335*(418) रन बनाए थे। वहीं, वॉर्नर के बाद पाकिस्तान के अज़हर अली का नाम है जिन्होंने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 302*(469) रन बनाए थे।