मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर शशांक जोशी ने बताया कि वज़न घटाने वाली दवा 'वीगोवी' पोस्ट डिलीवरी वजन बढ़ने या पीसीओएस से जूझ रही महिलाओं के लिए कारगर है। हार्ट के मरीज़ों के लिए यह दवा बीमारी का खतरा 20% कम कर सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, मसल लॉस, उल्टी, दस्त, थकावट, सिरदर्द दवा के संभावित साइड इफेक्ट्स हैं।